विद्या ददाति विनयं
आज कल इस श्लोक का अर्थ पूरी तरह से बदलता जा रहा हैं क्यो की आज कल कॉनवेन्ट स्कूलो मे बच्चो को ये तो सिखाया जाता हैं की अंग्रेजी कैसे बोले लेकिन विनम्रता से कैसे बोले ।
कई बार ऐसा होता हैं की जब हम बडों से बात करते हैं कुछ ऊंची आवाज मे तो कहते हैं तुम्हारे स्कूल मे यही सिखाया जाता हैं क्यो की विद्या प्राप्त करने का अर्थ यही हैं की जीवन मे विनय आ जाता हैं ।
तभी हमारे देश मे महात्मा गांधी जैसे अन्य महापुरुष हुए और अपने चरित्र के कारण राष्ट्रपिता कहलाए ।
लेकिन आज कल की शिक्षा चित्र का निर्माण करती हैं और वैदिक शिक्षा चित्र के साथ - साथ चरित्र का निर्माण करती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you