रविवार, 23 दिसंबर 2018

तिलक क्यो लगाना चाहिए

तिलक क्यो लगाना चाहिए :-

                               हमारे सनातन धर्म मे तिलक का बहुत महत्व है , चाहे वो किसी भी सम्प्रदाय का हो अगर वो वैष्णव है तो ऊर्ध्वपुण्ड्र शैव है अर्थात भोलेनाथ का भक्त है तो त्रिपुण्ड्र और शाक्य है अर्थात देवी माँ का भक्त है तो छोटी सी बिंदु रोली की 

कहने का अर्थ तिलक हर वयक्ति कें लिए बहुत महत्वपूर्ण है , तिलक लगाने कें अनेको फायदे आपने सुने होगे लेकिन फिर भी लोग तिलक न लगाना फैशन समझते है जब की तिलक लगाने वाले कें मुख की सुंदरता तो अलग होती है । 



तिलक लगाने से वयक्ति कें विचार अच्छे होते है तिलक लगाने से वयक्ति का मस्तिष्क तेज होता है । 
हम भारतीय अपने तिलक कें महत्व को भूल गए वही विदेश मे आज लोग तिलक कें महत्व को जानकर तिलक लगाते है । 



इसलिए तिलक हर हिन्दू की शान है , तिलक लगाना हर सनातन धर्म वाले की पहचान है । 


इसलिए बड़े ही नही बल्कि बच्चों को भी तिलक लगवाए भले ही रोली का छोटा सा बिंदु लेकिन तिलक अवश्य लगाए अभी बहुत विस्तार से तिलक की महिमा नही आगे आने वाले ब्लॉक पर फिर चर्चा होगी । 


                 जय श्री राधे 

1 टिप्पणी:

Radhe radhe all of you