विनम्रता से जीत :-
विनम्रता एक ऐसा गुण है , जिससे दुश्मन भी दोस्त बन जाते है ।
जब हम किसी से विनम्र होकर बाते करते है तो सामने वाले कें भाव ही बदल जाते है , अगर वो आपका काम नही भी करना चाहता था तो करने का मन बना लेता है ।
उसके मन मे यही बात आती है की कितना सज्जन वयक्ति है ।
आज कल कुछ ही लोगो कें अंदर ये वास्तविकता मे गुण बचा है , और बाकी जो है वो केवल स्वार्थ कें लिए घर मे भले ही ऐसे बात करेगे कि मानो बाण सीने कें आर पार हो जाये ।
और जब बाहर लोगो से बात करेगे तो लगेगा बस गरमा गर्म चाशनी मे डूबी हुई जलेबियाँ परोसी जा रही हो ।
लेकिन कभी कभी ये जलेबियाँ घर मे भी परोसी जाये तो और भी आनंद आएगा और वास्तविकता मे आप विनम्र बन पाऐगे ।
इसलिए इस गुण को अवश्य धारण करने कि कोशिश करे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you