गौ माता की सेवा बड़ी लाभकारी है -:
जैसा कि आप सभी जानते है की गौ माता की सेवा से बड़ा लाभ है , अच्छा मैने ये लाभ शब्द का प्रयोग इसलिए किया क्यो की आज का वयक्ति बिना लाभ कें तो किसी से बात करना भी नही पसंद करता ।
गौ माता की महिमा हमारे शास्त्रों मे भी गायी गयी है , और हमारे बालकृष्ण लाल ने गौ माता की कितनी सेवा की वो सभी जानते है ।
जब कन्हैया ने माँ यशोदा से पहली बार गोचा रण कें लिए कहा तो मईया ने कहा लाला तेरे पाव बड़े कोमल है पादुकाएं तो पहन ले ।
कन्हैया ने कहा अगर मेरी सभी गइया मईया को पादुकाएं पहनाओ तो मै भी पहनू वरना नही और कन्हैया नंगे पाव गैया मईया कें साथ जाते ।
लेकिन आज लोग मंदिरो मे तो एक किलो लड्डू का भोग लगा देगे लेकिन गऊ माता कें लिए एक रोटी भी नही निकालते ।
और तो और ठंड कें मौसम मे गऊ माता सड़को पे रात - रात भर घूमती रहती है , और हम सभी दूध तो बड़े आराम से पी लेते है लेकिन गऊ माँ कें बारे मे कभी नही सोचते की उन्हे कितना कष्ट हमारे द्वारा मिल रहा है ।
इसलिए आप सभी से एक ही बात कहेगे की गऊ माँ की सेवा ह्रदय से करे वो आपकी हर अच्छी मनोकामना पूरी करेगी और सिर्फ मनोकामना पूरी करने कें लिए नही बल्कि वो हमारी माँ है इस भाव से सेवा करे ।
जय श्री राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you