विद्या दान :-
विद्या वो धन हैं जो न चोर चुरा सकता न कोई छीन सकता न ये धन खर्च करने पर घटता हैं , बल्कि दान करने पर यह धन बढ़ता हैं ।
लेकिन आज कल विद्या का दान नही किया जाता आज कल तो विद्या बेची जाती हैं , और जो धनवान हैं ,वो अच्छे खासे मूल्य पर खरीद रहे हैं और जिसके पास धन नही हैं वो इसे नही खरीद पाते ।
और शायद इसलिए हमारे देश मे छोटे - छोटे बच्चे मजदूरी करने पर मजबूर हो जाते हैं , इसकी वजह से बेरोजगारी भी बढ़ रही हैं ।
इस बात को भी मानने से हम मना नही कर सकते की बिना दच्छिना के विद्या नही आती । ठीक हैं तो बच्चे की जितनी सामर्थ्य हो वैसी ही दच्छिना लेनी चहिए ।
जिससे हर ग़रीब बच्चा भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके ।
तो जो भी विद्या आपको प्रभु कृपा से मिली है तो उसका दान करे । जय श्री राधे
Good .
जवाब देंहटाएं