गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

व्यापारी ईमानदारी

व्यापारी ईमानदारी :-

                                     ये दोनो शब्द कितने मिल रहे है , कितना (match) है , लेकिन शब्द तो मिल रहे है , अगर ईमानदारी के अंदर व्यापारी हो जाये या व्यापारी के अंदर ईमानदारी हो जाये तो बहुत बढ़िया हो । 
अच्छा आप सोच रहे होगे ईमानदारी के अंदर व्यापारी ये बात समझ मे नही आयी अरे भाई बात एक ही और फिर भी न समझ आए तो अंदर को अंडर कह लीजिए अब तो समझ आ ही गया । 
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि काम कोई भी हो ईमानदारी से किया जाये तो वो एक सत्कर्म का स्वरूप हो जाता है । 

तो इसलिए कार्य कोई भी हो ईमानदारी से हो तो आप भी प्रसन्न रहेगे और सामने वाला भी प्रसन्न रहेगा । 
        जय श्री राधे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Radhe radhe all of you