शिक्षा गुरु -
शिक्षा गुरु और दीक्षा गुरु मे कोई भेद नही गुरु तो गुरु हैं , जिनसे हमे कुछ सीखने को मिलता हैं वो हैं शिक्षा गुरु दीक्षा गुरु वो हैं जो हमे भगवान से जोड़ते हैं ।
लेकिन हम बात कर रहे हैं शिक्षा गुरु की जो हमे स्कूल , कॉलेज मे पढ़ाते हैं ।
लेकिन आज कल न तो टीचर अपनी जिम्मेदारी समझते न ही बच्चे
टीचर समझते हैं हमे तो पैसा कमाना हैं और बच्चे तो बच्चे होते हैं शिक्षा गुरु वो हैं जो बच्चों को उनके विषय के बारे मे तो बताए साथ ही साथ अपने देश की संस्कृति के बारे मे भी बताए ।
क्यो की बच्चे अपने बडों से ही सब कुछ सीखते हैं ।
बच्चों को प्यार से पढ़ाए मार से नही सजा दे लेकिन उचित तरीके से न की बहुत ज्यादा परेशान करके ।
कई बार क्या होता हैं बच्चे कुछ गलती कर देते हैं तो टीचर बच्चों से बदले की भावना रखने लगते हैं ।
वो ये नही समझते की ये तो बच्चे हैं गलती तो हो जाती हैं बडों का काम हैं समझाना उन्हे सही बात बताना ।
जय श्री राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you