रविवार, 16 दिसंबर 2018

हमारा आदर्श कैसा हो

हमारा आदर्श कैसा हो :-

                                         आदर्श का मतलब है , जिसका हम अनुसरण करे या फॉलो करे 
हमारे आदर्श या आइडीयल का जीवन बहुत महान होना चाहिए जैसे हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्श हमारे महान ग्रंथ गीता , रामायण थी । 





लेकिन आज कल लोगो से पूछा जाये की आपके आदर्श कौन है , 
तो बड़े गर्व से किसी हीरो या हेरोइन का नाम बता देगे या किसी खिलाड़ी का । 





देखिए मै किसी के विपक्ष मे नही अगर आप उस क्षेत्र मे कार्य कर रहे है , तो हमे अपने बडों से कुछ सीखना चाहिए वो अलग बात है , लेकिन अगर अपने आदर्श की बात आए तो मुझे लगता है , वो कोई साधारण वयक्ति नही वो तो मर्यादा पूर्सोत्त्म श्री राम ही होने चाहिए वैसे तो हमारे माता - पिता हमारे बड़े भी हमारे आदर्श होते है लेकिन कुछ माता - पीता स्वयं ही गलत रास्ते पर होते है तो बच्चे उनसे क्या सीखे खैर सही गलत की पहचान तो आप स्वयं कर सकते है ।  

लेकिन हमारे जीवन का आदर्श कोई छोटे कपड़े वाला या जिसके खुद के चरित्र का कोई ठिकाना नही है ऐसा नही होना चाहिए । 

जीवन मे अच्छा आदर्श बनाए और उनका अनुसरण ( follow )करे । 

          जय श्री राधे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Radhe radhe all of you