राधे राधे कहने की आदत :-
हेलो हाय को छोड़ , जरा राधे राधे बोल ।
हम फोन मे जब बातो की शुरुआत करते है , तो फोन करने वाले और फोन उठाने वाले के मुह से सबसे पहले एक ही शब्द निकलता है , हेलो युवक तो युवक बड़े बुजुर्ग भी खैर बुजुर्ग लोग तो यही समझते है , की शायद हम हेलो न बोले तो बात ही न हो पाए ।
ऐसा लगता है मानो कि फोन के डिब्बे मे चार्जर के साथ - साथ हेलो भी फ्री मिलता है ।
चलिए ये सब बाते तो बस आपके मुह के एक्सर्साइज़ के लिए थी कि कम से कम थोड़ा फैले थोड़ा सिकुड़े ।
कहने का मतलब बस इतना है , की फोन मे बात करने के लिए हेलो जरूरी नही हमने कुछ विदेशी सभ्यता से प्रभावित लोगो को देखा और कहने लगे ।
ये भारतीयो की पहचान नही ये तो विदेशियो की पहचान है , जब दो विदेशी मिलते है , तो हेलो , हाय कहते है ।
लेकिन जब दो भारतीय मिलते है , तो क्या कहते है , सीता राम , राधे राधे ये है हमारी पहचान
तो जब भी फोन मे बाते करे तो राधे राधे सीता राम कहे प्रेम बढ़ेगा ।
जय श्री राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you