दिवाली खुशियों वाली
दिवाली खुशियों वाली :- सबसे पहले आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी दिवाली आज आप हम सभी इस त्योहार को क्यों मनाते है , क्या कारण है ,और इसे मनाने का उदेश्य क्या है , ये आप सभी अच्छी तरह जानते है , आज के दिन प्रभु श्री राम चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या यानि अपने घर वापस आये इस खुशी में दीप जलाये गए और दिवाली का त्यौहार मनाया गया। और आज के दिन ही गौ माता का जन्म हुआ ऐसा भी माना जाता है ,तो आज गऊ माँ की भी पूजा करनी चाहिए साथ ही आज माता लक्ष्मी का भी जन्म हुआ जिसके कारण गणेश लक्ष्मी जी की भी पूजा होती है ,और इसलिए हम सभी दिए जलाकर इस पर्व को मनाते है। अब देखिये अपने घर को तो हम उजाले से भर देते है ,और हमारे आस पास कही अंधकार ना रहे इस बात का भी हम पूरा ध्यान देते है ,लेकिन लेकिन लेकिन क्या हम सभी ने कभी इस बात का ध्यान दिया कि हमारे अंदर कितना अंधकार है ,और वहा कैसे उजाला करे अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे मन में तो कोई अंधकार नहीं है ,तो शायद आपने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं क्यों कि अगर बाहर थोड़ा बहुत अँधेरा है ,तो शायद चल भी जाये लेकिन मन में कही अंधकार न रहे इस बात का हमें ध्यान देना पूरा ध्यान देना चाहिए जैसे क्रोध, ईर्ष्या ,द्वेष या बदले की भावना आदि मन के अंधकार को दूर कर सबसे प्रेम करे सबको सम्मान दे बड़ो को आदर दे छोटो को प्यार दे और सभी के साथ मिलकर और माता पिता से आशीर्वाद लेकर और सभी के लिए मन में प्रेम लेकर मनाये दिवाली खुशियों वाली।
और एक प्रार्थना आप सभी से कि दिवाली पर किसी भी प्रकार का नशा य जुए आदि न खेले क्यों कि ये लक्ष्मी जी का अपमान होगा इसलिए कृपया ध्यान से प्रेम से सावधानी से मनाये दिवाली खुशियों वाली। राधे राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you