बुराई पर अच्छाई की जीत ⇾ सबसे पहले आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये जैसा कि आज का टाइटल रखा गया है ,बुराई पर अच्छाई की जीत ये कोई नया टाइटल नही है ,क्यों की इस त्योहार का मतलब ही यही है ! बुराई पर अच्छाई की जीत का मतलब ये नहीं की आप रावण जला दे और हो गयी बुराई पर अच्छाई की जीत नही इस का मतलब ये नहीं है ,वो अलग बात है की हम अपनी परम्पराओ को संस्कृति को हर वर्ष मनाते है ,और मनाना भी चाहिए और उस समय की जो बुराई थी उसे हमारे प्रभु श्री राम जी ने उसे समाप्त किया और हम सब को शिक्षा दी की हमें कभी भी बुराई का साथ नहीं देना चाहिए और न कभी करना चाहिए ,और बुराई का मतलब तो आप सभी समझते ही है ,फिर भी कुछ बातो को याद दिलाना चाहेंगे जैसे - अंहकार य घमंड कभी किसी बात पर नहीं करना चाहिए चाहे वो सुंदरता का हो पैसे का हो य अपने बल का हो क्यों कि आप सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है ,इस दुनिया में कितने बड़े बड़े बुद्धिमान, धनी लोग हुए सब खाली हाथ ही गए ,इसलिए सभी से प्रेम से विनम्रता से बाते करे व्यवहार करे और अपने से बड़ो का सम्मान और छोटो से प्रेम करे और एक दूसरो की गलती को माफ करे और साथ मिलकर मतलब आप समझ गए होंगे लगता है नहीं समझे तो चलिए समझा देते है देखिये परिवार और रिश्तेदार के साथ मिलकर तो हम मनायेगे ही साथ ही उन गरीबो के मुँह में भी इस दशहरे के पान की लालिमा होनी चाहिए तो अब आप समझ ही गए होगे । और एक बात सबसे पहलेआज भगवान् को पान खिलाये फिर प्रसाद सब मिलकर पाए और त्यौहार का आंनद ले ! जय श्री राधे जय सिया राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you