एक अच्छी बात हमारा पूरा दिन अच्छा बना देती है ։- जैसा की ऊपर कहा गया है कि एक अच्छी बात हमारा पूरा दिन अच्छा बना देती है , लेकिन अगर एक अच्छी बात पूरा दिन अच्छा बना सकती है तो एक बुरी बात पूरा दिन बिगाड़ भी सकती है ,क्या मै सही हु ऐसा ही होता है न सबके साथ और अच्छी बात हमारा दिन अच्छा बनाये न बनाये उसका तो पता नहीं लेकिन हा एक बुरी बात या एक बुरा शब्द हमारा दिन बिगाड़ देती है ! लेकिन कभी सोचा आपने ऐसा क्यों होता है , तो अब आप कह रहे होंगे की कैसी बाते आप कहे जा रहे है ,बुरी बाते किसी को आसानी से भूलती है क्या ? जी बिल्कुल नहीं भूलती लेकिन बुरी बातो को बुरे विचारो की अगर हम इतनी कद्र करेंगे उनका सम्मान (respect ) करेंगे तो एक दिन आप ऐसा पाएंगे अपने जीवन में की सारी बुरी बाते मेरे ही पास है , इसलिए बुरी बातो को इतनी इज्जत से अपने पास मत रखिये उनको अपने मन से निकाल फेकिये की ये दोबारा आपके पास आने की हिम्मत न करे और आपको परेशान न करे ! अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है , तो क्यों नहीं हो सकता अरे भाई मन आपका है आप जैसा चाहेंगे वैसा होगा तो अच्छी सोच को सम्मान दे कहने का मतलब एक अच्छी बात को जब आप बार -बार सोचेंगे तो आपका मन अच्छा होगा और आप आगे जीवन में सफल हो पाएंगे ! क्यों की बुरी बातो को हम जब बार -बार सोचते है तो हमारा मन कमजोर होता है जैसे - अब आपको किसी ने कह दिया कि तुम कुछ नहीं कर सकते हो तुम कभी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते तो अब आपसे अगर कोई छोटा सा काम नहीं हुआ तो अब आपको लगेगा कि हा वो एकदम सही कह रहा था मै कुछ नहीं कर सकता मै कुछ नहीं बन सकता मुझमे तो वो बात ही नहीं है ! जब कि भगवान ने सबको योग्यता बराबर दी है ,बस समझने की और मानने की देरी है ,इसलिए अपने आप को कम मत समझिये और आगे बढिये भगवान पर अपने आप पर भरोसा रखिये फिर आपको भी सफल होने से कोई नही रोक सकता और ऐसे ही अच्छी बातो को मन में रखिये और इन अच्छी बातो को बार -बार सोचने से आपका मनोबल बढ़ता है और आपका पूरा दिन अच्छा बनता है , तो इसलिए कहा गया कि एक अच्छी बात हमारा पूरा दिन अच्छा बना देती है !
राधे राधे
राधे राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you