खेल भी बहुत जरूरी है!
खेल भी बहुत जरूरी है:- जैसा कि आप सभी जानते है ,कि खेल बहुत जरूरी है ,हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बस थोड़ी सावधानी से खेला जाये तब वरना वो विकास की जगह कुछ और ही बन जाता है , तो खेल जरूर खेले क्यों कि ये भी एक व्यायाम है , तो बच्चो को खेलने दे और समय हो तो आप भी उनके साथ खेले क्यों कि कई बार क्या होता है ,कि बच्चो को हम खेलने के लिए भेज देते है लेकिन ये ध्यान नहीं देते कि उन बच्चो का स्वभाव कैसा है ! और बाद में कहते है , कि क्या बच्चो को खेलने भेजे बच्चे बिगड़ जाते है , अरे आपको किसने कहा कि आप बच्चो को बाहर ही खेलने के लिए भेजे अरे आप खेलिए न उनके साथ इससे आप बच्चो के साथ कुछ समय भी बिता पाएंगे और उनसे कुछ बाते भी कर पाएंगे और इससे आपकी भी थोड़ी कसरत हो जाएगी तो बच्चो को खेलने दे और एक बात मै साफ -साफ कहना चाहूगी की यहां मोबाइल ,कम्प्यूटर में खेलने कि बात नहीं की जा रही है , इनसे तो जितना हो सके उतना दूर रखे ! यहां दौड़ भाग ,उछल कूद वाले खेलो की बात कही जा रही है , तो बच्चो को खेलने दे क्यों कि खेल भी जरुरी है ! राधे राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you