स्वच्छता जरूरी है :-
सबसे पहले आप सभी को नवरात्रि और गाँधी जयंती कि शुभकामनाए
आप हम सभी बडे़ उत्साह के साथ इन त्योहारों का आनंद ले रहे है , और आज गाँधी जयंती जो किसी त्योंहार से कम नही है , क्यो कि आज उन बापू का जन्मदिन हम मना रहे है , जिनकी वजह से न केवल हमारे देश को आजादी मिली बल्कि हम सभी को जीवन के कई पहलू मे बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
और इस बार हमारे प्रधानमंत्री जी ने केवल बापू कि जयंती पर न केवल उनके स्वच्छता अभियान को आगे रखा बल्कि उसको एक रूचिकर रूप दिया ।
जो है , plogging run merathon जिसका मतलब है , सुबह घूमते या दौड़ते हुए प्लास्टिक के कचड़े को इकट्ठा करना और इस बार इस दौड़ मे कई लोग हिस्सा ले रहे है , इसी के साथ बापू के जन्मदिन को एक नया रूप दे रहे है और ये नया विचार ये नयी सोच भी आप युवाओ कि तरफ से प्रधानमंत्री जी को मिली , और वो है हमारे रिपुदमन वेली जी और उनका बहुत आभार इस विचार के लिये ।
ये भी एक स्वच्छता का हिस्सा है , साथ ही प्लास्टिक जो आज के समय बहुत बडी समस्या बन चुकी है , फिर किसी दिन प्लास्टिक के विषय पर विस्तार से चर्चा होगी , लेकिन आज इस विषय को लेना जरूरी क्यो कि बापू का स्वच्छता अभियान का सपना इससे जुड़ा हुअा है , और बापू के विषय मे ज्यादा हम क्या कहे आप हम सभी जानते है उनके बारे मे कि वो इस देश से और अपने देशवासियो से कितना प्रेम करते थे अब देखिए आप हम सभी ने बापू को तो नही देखा लेकिन उनके कार्य को देखा और सुना है , और अगर आप उनके उस देश प्रेम को थोडा़ जानना चाहते है , तो हमे लगता है शायद उन्ही कि एक छोटी सी हल्की सी झलक हम अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मे देखने को मिलती है , और मुझे तो लगता है शायद ये उस गुजरात कि धरती का गुण है खैर जो भी हो तो आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से बस इतना ही कहना चाहेगे कि स्वच्छता न केवल जिम्मेदारी बल्कि बहुत जरूरी है क्यो कि जब हम स्वच्छ रहेगे तो स्वस्थ रहेगे और जब हम स्वस्थ रहेगे तभी हम समृद्ध रहेगे ,तो इसलिए स्वच्छ भारत समृध्द भारत ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you