होइहै वही जो राम रचि राखा :- आप सभी को आज के इस शुभ दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत - बहुत बधाई साथ ही साथ प्रभु श्री राम के चरणों में कोटि -कोटि प्रणाम और धन्यवाद और सुप्रीम कोर्ट , प्रधानमंत्री जी को भी हम सभी की ओर से धन्यवाद आज उस वाक्य को हमारे देश ने सही कर दिखाया कि विविधता में एकता क्यों कि जिस प्रकार इस ऐतिहासिक फैसले के आने के बाद हमारे देश में शांति का माहौल रहा यही हमारे देश कि संस्कृति और सभ्यता को दिखाता है ,और ये वाक्य भी आज मुझे सही लगा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब है ,भाई - भाई वरना तो कभी - कभी लगता था कि ये वाक्य आखिर बना कैसे और क्या देखकर ये बनाया गया ,लेकिन आज इन सवालों के जवाब हम सभी के पास है। और प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना कि आगे भी सबको ऐसे ही सद्बुद्धि दे जिससे कि सब मिलकर और शांति से रहे और अपने जाति और मजहबी यानि आपसी झगड़ों में ना उलझकर अपने देश के विकास में ध्यान दे। और प्रभु श्री राम तो सबके है ,वो सबके ह्रदय में विराजमान है ,और जैसा कि आज का टाइटल रखा गया होइहै वही जो राम रचि राखा ये रामचरितमानस की बड़ी प्रसिद्ध चौपाई है ,जिसका मतलब है ,कि जो कुछ भी होगा वो राम जी की मर्जी से होगा तो बिना मतलब आप किसी बात को लेकर कभी परेशान न हो और जो राम जी की मर्जी थी वही हुआ और जो हुआ बहुत अच्छा हुआ सबके हित में हुआ इसलिए राम जी पर भरोसा रखिये और निश्चिन्त रहिये। जय सिया राम राधे राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you