गुरुवार, 20 जून 2019

करे योग रहे निरोग

करे योग रहे निरोग :-

                                 जैसा कि आप सभी जानते है , कि हमारे प्रधानमंत्री जी के कहने पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है , जिसके लिए हम सभी उनका धन्यवाद करते है , 
 कि उन्होने योग को इतना महत्व दिया , और वैसे भी किसी भी चीज का महत्व हमे तब पता चलता है , जब हम उसे अपने जीवन मे अनुभव करते है । 
      लेकिन योग को हमारे ऋषियो कि परम्परा को जन -जन तक पहुचाने का ऋषि पतंजलि के सपने को पूरा करने का कार्य हमारे योग ऋषि बाबा रामदेव जी ने किया , इसलिए हमे लगता है , कि इस योग दिवस को मनाने मे मुख्य योगदान हमारे बाबा जी का है ।


  और ये बात हम सभी जानते है , कि ये अग्रेजी दवाएं हमारे अंगो को खराब कर देती है , जब कि योग करने से हमारी बडी से बडी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है , 
इसलिए आप सभी से इस ब्लॉग के माध्यम से यही कहना चाहेगे कि योग दिवस के दिन आप सब भी एक वादा कीजिए अपने आप से कि हम भी रोज सुबह उठ कर योग करेगे अपने परिवार मे भी सबको इसका महत्व बतायेंगे जिससे सभी निरोग रहे । 

                तो करे योग रहे निरोग ॐ जय श्री राधे । 

1 टिप्पणी:

Radhe radhe all of you