सब के लिये अच्छा सोचे :-
सबसे पहले आपको राधे राधे और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए ।
आइए अब अपने विषय की ओर बढ़ें जैसा कि आज का टाइटल रखा गया कि सब के लिये अच्छा सोचे ।
देखिए आप हम सभी इस बात को अच्छे से जानते है , जब हम दूसरो के लिए अच्छा करते है , तो हमारे साथ भी अच्छा होता है , अंग्रेजी मे एक कहावत है , tit for tat अर्थात जैसे को तैसा ।
अब आप सोच रहे होगे कि हम तो सब के लिये अच्छा ही सोचते है , लेकिन ऐसा नहीं है , कई बार जब हमसे कोई हमारा अपना ही थोड़ी ऊंची आवाज मे बात करता है , या हमारे मन का काम नहीं करता तो हम उसके लिये गलत बाते कहते है या गलत विचार बना लेते है , कई बार गलतफहमी
कि वजह से भी हम कई बार लोगो के लिये गलत विचार बना लेते है , लेकिन यहा तक कहा जाता है कि हमे अपने किसी दुश्मन के लिये भी गलत नहीं सोचना चाहिए , इसलिए सब के लिए अच्छा सोचे अच्छा करें तो आपका अच्छा होने से या भला होने से कोई नहीं रोक सकता ।
राधे राधे ।
radhe radhe bilkul sahi
जवाब देंहटाएं