जब अपने काम से खाली हो तो ये करे:-
कई बार ऐसा होता है , की जब हम अपने काम से खाली होते है , तो सोचते है क्या करे तो कुछ बाते जो आमतौर पर सभी करते है । जैसे - कुछ नया खायेंगे या बनायेंगे या कोई मूवी (movie) देख लेगे या फिर अपनी नीद पूरी करेगे और या फिर कही घूमने निकल जायेगे ।
मुझे लगता है , लगभग यही सारे काम हम अपने खाली समय मे करते है ।
अब आप सोच रहे होगे की और क्या करे फावडें से खुदाई करे क्या , अरे अरे बिल्कुल नहीं भईया हम आपको इतनी तकलीफ नहीं देना चाहते , तो फिर क्या करे
तो देखिए आप हम सभी इस बात को जानते है , समय कितना कीमती है , तो हमे इसका अच्छे से उपयोग करना चाहिए , इसका गलत उपयोग नहीं करना चाहिए ।
कैसे अपने समय का सही उपयोग करे तो सबसे अच्छा उपयोग है , और कुछ नहीं कर सकते तो एक काम सभी कर सकते है , भगवान के नाम का जाप करेः ये नहीं होता तो आज कल टेलीविजन पर कई धार्मिक चैनल आते है , तो उनमे भजन , कथाएँ सुने या फिर किसी के लिये कुछ अच्छा कर सकते है , जैसे - गरीब बच्चों के लिये एक क्लास खोले और उन्हे कुछ पढ़ाई कराए कुछ अच्छी चीजें सीखा सकते है जो आपको भगवान ने दी हो जैसे - गाना गाने की कला , ढोलक या कोई भी वाद्य यंत्र बजाने की कला या जो भी गुण आपके पास हो ऐसे अपने समय को किसी अच्छे काम मे लगाए । जय श्री राधे
radhe radhe
जवाब देंहटाएं