पर्यावरण सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित :-
आज कल हम सभी गर्मी और पसीने का मजा ले रहे है , गर्म हवाओ मे नीबू पानी का स्वाद ले रहे है , अब आप सोच रहे होगे ये कैसी अजीब बकवास बातें है , तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है , लेकिन इन बकवास बातो के और इस गर्मी के जिम्मेदार हम सभी है ।
अब आप सोच रहे होगे हम कैसे जिम्मेदार है , इस गर्मी के तो देखिए न जब पर्यावरण दिवस आता है , तो हम व्हाट्सएप , फ़ेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को बताते है , की हमे कितनी परवाह है , अपने पर्यावरण की गर्मी आने पर प्लास्टिक की थैलियां बन्द करा दी जाती है , लेकिन जैसे ही गर्मी गयी तो सारी पर्यावरण की परवाह एक तरफ हो जाती है ।
तो इसलिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको यह कहना चाहते है , की अपने घरो मे अच्छे और वास्तविक पौधे लगाए न की आर्टिफिशियल क्यो की आज कल इनका बडा फैशन है , लेकिन ये आप सभी जानते है , की वो हमे ऑक्सिजन नहीं देते ।
तो आप सोच रहे होगे पर्यावरण सुरक्षित कैसे हो , तो इस बारे मे हमारे संतो ने बडे़ सुंदर उपाय बताए है , क्या तो वो है , पेड़ - पौधे लगाना और ज्यादातर पीपल , नीम , तुलसी और फलदार , फूलदार पौधे लगाए , और दूसरा उपाय है , यज्ञ , हवन ये हमारे पर्यावरण को सुरक्षित करते है ,
जिससे समय पर वर्षा , और जरूरत की गर्मी सर्दी होती है , औरआपके घरो मे जितना फर्निचर और लकड़ी की चीजे बनवाए जैसे सोफे , बेड आदि उन सबके बदले पेड़ भी लगाए ये न सोचे की पैसे तो दिए है , हमने और जब इन सब उपायो को हम करेगे तो पर्यावरण सुरक्षित और हम भी सुरक्षित ।
और अगर आपको कोई बात बुरी अच्छी न लगी हो तो क्षमा करें , जय श्री राधे ।
आज कल हम सभी गर्मी और पसीने का मजा ले रहे है , गर्म हवाओ मे नीबू पानी का स्वाद ले रहे है , अब आप सोच रहे होगे ये कैसी अजीब बकवास बातें है , तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है , लेकिन इन बकवास बातो के और इस गर्मी के जिम्मेदार हम सभी है ।
अब आप सोच रहे होगे हम कैसे जिम्मेदार है , इस गर्मी के तो देखिए न जब पर्यावरण दिवस आता है , तो हम व्हाट्सएप , फ़ेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को बताते है , की हमे कितनी परवाह है , अपने पर्यावरण की गर्मी आने पर प्लास्टिक की थैलियां बन्द करा दी जाती है , लेकिन जैसे ही गर्मी गयी तो सारी पर्यावरण की परवाह एक तरफ हो जाती है ।
तो इसलिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको यह कहना चाहते है , की अपने घरो मे अच्छे और वास्तविक पौधे लगाए न की आर्टिफिशियल क्यो की आज कल इनका बडा फैशन है , लेकिन ये आप सभी जानते है , की वो हमे ऑक्सिजन नहीं देते ।
तो आप सोच रहे होगे पर्यावरण सुरक्षित कैसे हो , तो इस बारे मे हमारे संतो ने बडे़ सुंदर उपाय बताए है , क्या तो वो है , पेड़ - पौधे लगाना और ज्यादातर पीपल , नीम , तुलसी और फलदार , फूलदार पौधे लगाए , और दूसरा उपाय है , यज्ञ , हवन ये हमारे पर्यावरण को सुरक्षित करते है ,
जिससे समय पर वर्षा , और जरूरत की गर्मी सर्दी होती है , औरआपके घरो मे जितना फर्निचर और लकड़ी की चीजे बनवाए जैसे सोफे , बेड आदि उन सबके बदले पेड़ भी लगाए ये न सोचे की पैसे तो दिए है , हमने और जब इन सब उपायो को हम करेगे तो पर्यावरण सुरक्षित और हम भी सुरक्षित ।
और अगर आपको कोई बात बुरी अच्छी न लगी हो तो क्षमा करें , जय श्री राधे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you