गंदगी हर तरह से नुकसान दायक है आज का हमारा विषय गंदगी को लेकर है , अच्छा पहले आप एक बात बताये कि गंदगी किसे पसंद है , तो आपका जवाब यही होगा कि भला गंदगी किसे पसंद है मख्खी , मच्छर आदि कुछ कीड़ो और जानवरो को छोड़कर मतलब सीधा सा है कि इंसानो को तो गंदगी बिलकुल पसंद नहीं है , तो हम एक बात कहना चाहेंगे हो सकता है , कि आपको बुरी लग जाये लेकिन सच यही है। तो बात ये है कि अगर सच पूछे तो गंदगी हम इंसानो को भी खूब भाती है या पसंद है , तो अब आप कहेगे वो कैसे अच्छा आप जितनी सफाई बाहर चाहते है , क्या उतनी सफाई आप के अंदर भी होती है नहीं , क्यों कि मनुष्य का एक स्वभाव (nature ) है कि वो गलत बातो को अपने अंदर सम्हाल कर रखेगा और अच्छी बातो को दीमाक से निकाल फेकेगा। और यही कारण है , कि व्यक्ति कभी सुखी नहीं रह पाता
जैसे- आपको किसी ने कुछ भला बुरा कह दिया तो आप उसे दुश्मन कि तरह देखेंगे और उस बात को बार - बार सोचेंगे कि इसने मुझे इतना बुरा कहा इसे देख लेंगे और यही सोचते - सोचते आप अपना कितना समय बर्बाद करते है ,जब कि आप उस बात से इतना परेशान है ,ये देखकर सामने वाले को बड़ी ख़ुशी होती है और मन ही मन वो व्यक्ति सोचता है कि वाह क्या बात है मुझमे , क्या गुण है मुझमे ख़ैर और भी इसी तरह के गंदे विचार हमारे मन में आते रहते है , या जो कुछ भी हमारे जीवन में गलत हुआ उसी को बार - बार सोचकर हम अपना आज का अच्छा समय भी हम बर्बाद करते रहते है और इसी कारण शरीर में भी कई तरह रोग आ जाते है , तो जैसा की आज का टाइटल था गंदगी हर तरह से नुकसान दायक है , तो केवल बाहर की गंदगी साफ करने में ही ध्यान न दे बल्कि अंदर की गंदगी साफ करने में भी ध्यान दे क्यों की ये भी उतनी ही जरूरी है। राधे राधे
जैसे- आपको किसी ने कुछ भला बुरा कह दिया तो आप उसे दुश्मन कि तरह देखेंगे और उस बात को बार - बार सोचेंगे कि इसने मुझे इतना बुरा कहा इसे देख लेंगे और यही सोचते - सोचते आप अपना कितना समय बर्बाद करते है ,जब कि आप उस बात से इतना परेशान है ,ये देखकर सामने वाले को बड़ी ख़ुशी होती है और मन ही मन वो व्यक्ति सोचता है कि वाह क्या बात है मुझमे , क्या गुण है मुझमे ख़ैर और भी इसी तरह के गंदे विचार हमारे मन में आते रहते है , या जो कुछ भी हमारे जीवन में गलत हुआ उसी को बार - बार सोचकर हम अपना आज का अच्छा समय भी हम बर्बाद करते रहते है और इसी कारण शरीर में भी कई तरह रोग आ जाते है , तो जैसा की आज का टाइटल था गंदगी हर तरह से नुकसान दायक है , तो केवल बाहर की गंदगी साफ करने में ही ध्यान न दे बल्कि अंदर की गंदगी साफ करने में भी ध्यान दे क्यों की ये भी उतनी ही जरूरी है। राधे राधे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you