आज का विषय है मन की गति हवा से तेज
आप सभी जानते हैं कि मन के द्वारा कही भी किसी भी समय पंहुचा जा सकता है , इसलिए कहा जाता है , कि मन की गति हवा से भी ज्यादा तेज होती है ,
लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ये बात कौन नहीं जानता है,
जी बिल्क़ुल ये बात सभी जानते हैं , लेकिन इस एक लाइन के पीछे बहुत बड़ी बात है, लेकिन हमने कभी ध्यान ही नहीं दिया
जब की मन से जुड़ी हर बात अपने आप में बहुत बड़ी जैसे- कहा गया है, मन के हारे हार है मन के जीते जीत!
अर्थात जिसने मन कॊ जीत लिया उसने पूरी दुनिया को जीत लिया॥
और जो मन से हार गया उसे कोई भी आसानी से हरा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Radhe radhe all of you