छोटे बनकर रहे मजे मे रहेगे :-
जैसा की आज टाइटल दिया गया छोटे बनकर रहे मजे मे रहेगे अब आप सोच रहे होगे की छोटे बनने मे क्या फायदा ।
वैसे तो ये बात आप कई बार सुन चुके होगे लेकिन फिर वही बात कहू कि छोटे पौधे बड़े - बड़े तूफान मे भी बच जाते है लेकिन बड़े पौधे गिर जाते है ।
और एक बात कई बार बेटे समझते है कि माता - पिता के हाथो मे घर कि सत्ता है , तो वो ज्यादा मजे मे है , और उन्हे लगता है अब हम बड़े हो गए है अब ये हमे मिल जाये तो हम मलिक बन जायेगे ।
लेकिन जब उनके हाथ मे वो जिम्मेदारी मिल जाती है , तब पता चलता है , कि कितनी मजा है ।
कहने का मतलब छोटे बनकर रहे तो मजे मे रहेगे माता - पीता के साथ मे रहे और उनके ऊपर ही जम्मेदारी रहने दे क्यो कि बच्चे बनकर रहेगे तो हमेशा चेहरे मे खिलखिलाहट बनी रहेगी ।
जय श्री राधे
bhut sahi
जवाब देंहटाएं