रविवार, 25 अगस्त 2019

health or wealth (स्वास्थ्य अथवा पैसा )

health or wealth (स्वास्थ्य अथवा पैसा ):-

                   अब एक बात बताइए, अगर आपसे पूछा जाए कि इन दोनो मे से क्या जरूरी है, आपके लिये तो आपका जवाब होगा दोनो या कुछ कहेगे स्वास्थ्य    

 लेकिन ये बाते जानते हुए भी हम इन्हे अपनाते नहीं है , कहने के लिये सब कहते है , कि स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है , लेकिन अगर भोजन के समय किसी का फोन आ जाए तो भोजन छोड़कर भाग जाते है , उस समय ये बाते याद नहीं रहती कि हमारा स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है , और ऐसा हमारे संतो , ऋषियो द्वारा कहा गया कि सौ काम छोड़कर पैसा कमाओ लेकिन हजार काम छोड़कर भोजन करो  वैसे भी ये पैसा आपके काम का तभी तक है जब तक आपका स्वास्थ्य सही है,  इसलिए पैसा उतना कमाए जितनी जरूरत 
  कुछ तो इतने व्यस्त होते है ,पैसे कमाने  मे कि भोजन करना , सोना सब भूल जाते है , और कुछ समय के लिये सोए तो उसमे भी पैसे दिखाई देते है               
कई लोग घंटो तक कम्प्यूटर के सामने बैठे रहते है , फिर कहते है , सर दर्द होता है , आंखो मे जलन होती है , अरे भाई थोड़ा आराम करके काम करो जितनी क्षमता हो उतना करो , और एक बात कहेगे कि जैसा कि पहले भी आपको ब्लॉग के द्वारा बताया गया कि योग करें जिससे आपको पूरे दिन काम करने कि ऊर्जा मिलती है , तो पहले health then wealth (पहले स्वास्थ्य फिर पैसा )
                                                                      राधे राधे 

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

सब के लिये अच्छा सोचे

सब के लिये अच्छा सोचे :-

सबसे पहले आपको राधे राधे और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए । 

                    आइए अब अपने विषय की ओर बढ़ें जैसा कि आज का टाइटल रखा गया कि सब के लिये अच्छा सोचे । 
    देखिए आप हम सभी इस बात को अच्छे से जानते है , जब हम दूसरो के लिए अच्छा करते है , तो हमारे साथ भी अच्छा होता है , अंग्रेजी मे एक कहावत है , tit for tat अर्थात जैसे को तैसा । 
     अब आप सोच रहे होगे कि हम तो सब के लिये अच्छा ही सोचते है , लेकिन ऐसा नहीं है , कई बार जब हमसे कोई हमारा अपना ही थोड़ी ऊंची आवाज मे बात करता है , या हमारे मन का काम नहीं करता तो हम उसके लिये गलत बाते कहते है या गलत विचार बना लेते है , कई बार गलतफहमी 
कि वजह से भी हम कई बार लोगो के लिये गलत विचार बना लेते है , लेकिन यहा तक कहा जाता है कि हमे अपने किसी दुश्मन के लिये भी गलत नहीं सोचना चाहिए , इसलिए सब के लिए अच्छा सोचे अच्छा करें तो आपका अच्छा होने से या भला होने से कोई नहीं रोक सकता । 
                     राधे राधे ।